Hero MotoCorp : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ये एक प्रीमियम सेगमेंट की E-Bike होने वाली है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। इसी के साथ कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निरंजन गुप्ता के मुताबिक कंपनी 2024-2025 में 3 नए Electric Scooter भी लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी अगले फाइनेंशियल ईयर में B2B लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के तहत एक नया Electric Scooter को लॉन्च करने जा रही है। इतना ही नहीं Hero MotoCorp दो नए मॉडल के साथ विडा V1 की रेंज को बढ़ाने का भी प्लान कर रही है। आपको अगले एक साल के अंदर विडा रेंज के तहत एक मिड प्राइस और एक अफोर्डेबल E Scooter देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें Vida की रिटेल सेल 100 से ज्यादा शहरों तक बढ़ चुकी है और अगले साल इसके और 100 से अधिक शहरों तक बढ़ने की सम्भावना है।
Hero MotoCorp के मुताबिक अगले हीरो वर्ल्ड में नज़र आ सकते हैं कई नए मॉडल
जानकारी के मुताबिक आपको अगले Hero World में कुछ इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिल सकती हैं। आपको बता दें यह बाइक 450cc समकक्ष हाई परफॉर्मेंस सेगमेंट की बाइक होने वाली है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख के बीच रहेगी। कंपनी के मुताबिक स्कूटर की तुलना में बाइक्स के इलेक्ट्रिकफिकेशन में अधिक समय लगेगा। इसका कारण है कि समकक्ष पेट्रोल बाइक्स की पावर से मेल खाने हेतु ज़रूरी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के पावरट्रेन महंगे हैं।
Hero MotoCorp द्वारा अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने हेतु कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल के साथ पार्टनरशिप की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Hero MotoCorp ने जीरो मोटरसाइकिल्स में करीब 500 करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश किया है। निरंजन गुप्ता ने जानकारी दी कि इसका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले कई प्रोडक्ट में करने वाली है।