Himachal News : हिमाचल प्रदेश देश के उन राज्यों में से हैं जहां बर्फ गिरती है और ऐसे में यहां सेब की खेती की जाती है। सेब की खेती हिमाचल के किसानों और बागबानों की आमदनी का प्रमुख जरिया है। इसी बीच हाल ही में उद्यान विभाग द्वारा एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक कश्मीर से आ रही सेब की पौध में रोग का खतरा बताया जा रहा है। खबर है कि अवैध रूप से कश्मीर से Himachal Pradesh आ रही सेब की पौध में ‘एप्पल लीफ ब्लॉच माइनर’ रोग का खतरा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रोग ने कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में काफी नुकसान पंहुचाया है। रोगयुक्त नए पौधों के माध्यम से स्वस्थ पौधे में भी रोग फैलने का खतरा रहता है। आपको बता दें इस रोग की वजह से पत्ते सूखने लगते हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा सूखकर खराब हो जाता है।
Himachal News : फ़िलहाल प्रदेश में नहीं है यह रोग
जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल यह रोग हिमाचल में नहीं फैला है, लेकिन कश्मीर अवैध रूप से प्रदेश में आ रही पौध के माध्यम से यह हिमाचल में भी फेल सकता है। आपको बता दें भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पौध सरंक्षण सलाहकार द्वारा इस बारे में उद्यान विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर एडवाजरी जारी की गई है। रोग के खतरे के चलते उद्यान विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंडी, करसोग, जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू, किनौर, बिलासपुर व रामपुर में अवैध तरिके से लाए गए करीब 1 लाख पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया।
Himachal News : उद्यान विभाग ने बागवानों को दी यह सलाह
उद्यान विभाग ने प्रदेश के बागबानों को सलाह दी है कि बाहरी राज्यों खासकर कश्मीर से आने वाली पौध को बगीचों में न लगाएं। अगर कश्मीरी पौध के साथ यह रोग प्रदेश में पंहुच गया तो इससे प्रदेश के बागवानों को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उद्यान विभाग के निदेशक विनय सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध रूप से पौध लाने वाले व्यापारियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला अधिनियम, 2015 के तहत सख्त कार्रवाई कि जा रही है।