Himachal News : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान प्रदेश के स्कूलों में साढ़े 5 साल के बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। आपको बता दें शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। हालांकि, यह छूट केवल इस साल के लिए ही होगी और जो भी बच्चे इस साल 30 सितंबर तक 6 साल की आयु पूरी करने वाले हैं उन्हें एडमिशन दिया जाएगा।
सरकार द्वारा यह व्यवस्था केवल इस वर्ष के लिए की गई है और शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 1 अप्रैल तक 6 साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही दाखिला मिलेगा। आपको बता दें पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया और शुक्रवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी हो गई।
Himachal News : दाखिले के लिए तय हुए नए नियम
अगले साल से 6 साल के बच्चों को ही कक्षा एक में दाखिला मिलेगा और प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में इसी नियम के दाखिले मिलेंगे। आपको बता दें राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसके लिए प्रावधान है और अब हिमाचल प्रदेश में भी इसे लागू किया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिले के लिए नए नियम तय किए गए हैं।
Himachal News : नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु
वहीं नए नियमों के अनुसार अब 3 साल की आयु से अधिक के बच्चों को नर्सरी, 4 साल से अधिक आयु वाले बच्चों को एलकेजी एवं पांच साल से अधिक आयु वाले बच्चों को यूकेजी में एडमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक दाखिले के नियमों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते स्कूलों में एडमिशन नहीं हो पा रहे थे।