Himachal Weather Report : आपकी जानकारी के लिए बता दें हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है और इसी बीच रविवार को रोहतांग और अटल टनल में बर्फ़बारी देखने को मिली। आपको बता दें बर्फ़बारी के बाद अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं लाहौल घाटी में भी यातायात बंद है, हालांकि फोर व्हील ड्राइव वाले छोटे वाहन अभी भी चल रहे हैं। बारिश और बर्फ़बारी के चलते अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय रहेगा। मौसम विभाग द्वारा सोमवार को किन्नौर, चंबा, लाहुल स्पीति, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू एवं मंडी जिला में भारी बारिश और बर्फ़बारी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा प्रदेश के सोलन और सिरमौर के लिए आरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Himachal Weather Report : प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश और बर्फ़बारी
आपको बता दें इस सीजन प्रदेश ने 3 माह के सूखे के बाद फरवरी की शुरुआत में बारिश और बर्फ़बारी देखी, जिसके बाद किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली। प्रदेश में एक बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के बाद रविवार को रोहतांग, शिंकुला, कुंजम एवं बारालाचा दर्रे के साथ-साथ लाहुल स्पीति जिला मुख्यालय, केलंग के अलावा कोकसर, जिस्पा, दारचा, नेनगाहर व मायड़ में भी बर्फ़बारी देखने को मिली।
चंबा के पोहलानी माता, जोत, बड़ी जम्मूहार, भरमौर के मलकौता, उल्लांसा, ग्रीमा, चोभिया, भरमाणी में भी हिमपात हुआ। इसी के साथ डलहौजी सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना को देखते हुए जिला प्रशासन से ज़रूरी प्रबंध करने के लिए कहा है और लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है।
Himachal Weather Report : कृषि और बागवानी को होगा लाभ
तापमान में भारी गिरावट के चलते यातायात के साथ बिजली व पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। वहीं मौसम में आए इस बदलाव से कृषि और बागवानी को लाभ पंहुचेगा। बारिश की सम्भावना से गैर सिंचित क्षेत्रों में गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।
