Honda Activa EV : वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है और ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अब जब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रही है, तो भला इस रेस में Honda पीछे किस प्रकार रह सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खासियत इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, एडवांस फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन है। इसी के साथ इससे आपकी जेब पर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अब हौंडा भी अपने Honda Activa EV को मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है, जिसका लोगों को काफी समय से इंतज़ार है।
आपको बता दें Honda Activa कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है, जो 110cc व 125cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी द्वारा अब अपने इस प्रीमियम स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। आज हम आपको इसके बारे में जुडी सभी जानकारी जैसे कि फीचर्स, रेंज आदि के बारे में बताने वाले हैं।
Honda Activa EV Range And Speed
Honda द्वारा हाल ही में जापान मोबिलिटी शो के दौरान अपने नए Electric Scooter पेश किये गए और कांसेप्ट मॉडल का अनावरण किया गया। इन्ही कांसेप्ट मॉडल में से एक को Honda Activa EV बताया जा रहा है, जिसका लुक और डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। इसमें एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं और यह बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ आता है।
Honda Activa EV में आपको ड्यूल बैटरी देखने को मिल सकती है, जो इसे लम्बी रेंज व हाई परफॉरमेंस देने में सक्षम बनाती है। इसी के साथ Honda ने अपनी इस Electric Scooter में एक दमदार मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इसे 105 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। ड्यूल बैटरी के चलते यह Electric Scooter 250 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगा।
Honda Activa EV Features
Honda Activa EV में आपको काफी सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें 12 इंच के एलाय व्हील, LED लाइट, डिस्क ब्रेक, DRL, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल रैक स्प्रिंग सेटअप आदि प्रीमियम फीचर शामिल हैं।
अगर बात करें Honda Activa EV की लॉन्च डेट के बारे तो फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह अगले साल तक मार्केट में देखने मिल सकती है। Honda Activa EV को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा। फ़िलहाल iQube और S1 Pro का मार्केट में दबदबा है, वहीं अब Honda शानदार डिज़ाइन व हाई परफॉरमेंस स्कूटर के साथ मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहा है।