IAF Recruitment 2022: बहुत से युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इसके लिए वह बहुत मेहनत भी करते हैं लेकिन लाखों युवाओं में से कुछ को ही सफलता मिल पाती है और बहुत से युवाओं को निराश होना पड़ता है. लेकिन उन्हीं युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय वायु सेना ने युवाओं युवाओं से जनवरी 2023 बैच के लिए आवेदन मांगे हैं.
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2023 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वह है आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वही आपको बता दें कि योग्य उम्मीदवारों को जनवरी 2023 के मध्य में ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
IAF Recruitment 2022: IAF Recruitment 2023: आयु सीमा
दोस्तों IAF की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो आयु सीमा बताई गई है उसकी जानकारी नीचे दी गई है.
- दोस्तों यदि आप एक सिविलियन हैं तो आपका जन्म – 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 (दोनों तारीख शामिल हैं) के बीच होना चाहिए.
- यदि आप भारतीय वायुसेना के एक सेवारत एनसी (ई) हैं, तो जन्मतिथि इस प्रकार होनी चाहिए.
(ए) विवाहित एनसी (ई) – 29 दिसंबर 1993 से 29 दिसंबर 2000 (दोनों तारीख शामिल हैं)
(बी) अविवाहित एनसी (ई) – 29 दिसंबर 1993 से 29 जून 2005 (दोनों तारीख शामिल हैं)
IAF Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
दोस्तों आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कोई भी परीक्षा पास होना चाहिए जिसमें में कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होनी चाहिए वही इसी के साथ फिजिक्स, गणित और अंग्रेजी जैसे जरूरी सब्जेक्ट जरूर होनी चाहिए.कक्षा 10+2 इंटरमीडिएट या फिर इसके समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट में अंग्रेजी सब्जेक्ट में 50% नंबर होनी चाहिए.
IAF Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को IAF अग्निपथ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा. वहां पर जा कर होमपेज पर अग्निवीर वायु 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल पता, जन्म तिथि और मांगी गई अन्य जानकारी डालें. अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें, सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.आवेदन फीस का भुगतान करें, यदि कोई हो, और फॉर्म जमा करें।