IND vs ENG Test : जैसा कि आप जानते हैं इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आपको बता दें 5 मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक खेला जाना है। आपको बता दें यह मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की 5 नंबर पिच पर खेला जाएगा, जिसके लिए HPCA की पिच और मैदान समिति द्वारा तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस स्टेडियम में 9 पिच हैं, जिनमें से मध्य की 5 पिचों पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाते हैं। खबर के मुताबिक HPCA द्वारा मार्च के पहले हफ्ते तक पिच तैयार कर ली जाएगी और इन पिचों में विकेट कैमरा लगाने की भी व्यवस्था है। इसी के साथ आउटफील्ड को सुधारने का काम भी चल रहा है। आपको बता दें 7 मार्च शुरू होने वाला यह मुकाबला (IND vs ENG Test) धर्मशाला में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट होगा, इससे पहले 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला गया था।
IND vs ENG Test : स्टेडियम में स्थापित है एडवांस सब एयर सिस्टम
आपकी जानकारी के लिए बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एडवांस सब एयर सिस्टम लगा हुआ है, जो बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए काम आता है। इसकी मदद से बारिश के बाद गीले हुए मैदान को करीब 15 से 20 मिनट के अंदर सुखाया जा सकता है। इतना ही नहीं HPCA के पास अपने सुपर सॉपर भी मौजूद हैं।
HPCA के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के मैदान की 5 नंबर पिच को IND vs ENG Test के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष प्रयास किए जाएंगे ताकि पिच 5 दिनों तक एक जैसी खेले। इसी के साथ प्रैक्टिस एरिया की पिचों को भी समय से पहले तैयार करने के लिए काम किया जा रहा है।
