Indian Railways : जैसा कि आप जानते हैं भारतीय रेलवे भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम है और इसका बहुत बड़ा नेटवर्क है जो देशभर में फैला हुआ है। भारत में हर रोज़ करोड़ों लोग रेलवे में सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का एक ऐसा राज्य भी है जहां अभी तक भारतीय रेलवे अपनी पंहुच नहीं बना पाया है। जी हाँ दोस्तों भारत के नक्शे में मौजूद खूबसूरत राज्य सिक्किम में अभी तक रेलवेज की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
आपको बता दें राजतंत्र के ख़तम होने के बाद 16 मई 1975 को भारत के 22वें राज्य बने सिक्किम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। अब बहुत ही जल्द लोग ट्रैन में सफर करके सिक्किम जा पाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि अभी तक सिक्किम में रेलवेज की पंहुच क्यों नहीं थी, तो आपको बता दें इसका सबसे बड़ा कारण यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं। ऐसे में पहाड़ों के बीच कई सुरंगों का निर्माण करना पड़ा है, जो की आसान काम नहीं है।
Indian Railways : तीन फेज में पूरा होगा काम
अलीपुरद्वार के डिप्टी रेलवे मैनेजर अमरजीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर स्टेट होने के चलते रंगपो स्टेशन टूरिस्ट और सामरिक दृष्टि से काफी अहम है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में रेलवे लाइन नहीं है और सरकार द्वारा तीन चरणों में इस प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू की गई, जिसके तहत पहले चरण में सेवोक से रंगपो, दूसरे में रंगपो से गंगटोक और तीसरे में गंगटोक से नाथूला रेल प्रोजेक्ट का काम किया जाएगा।
सिवोक-रंगपो रेलवे प्रोजेक्ट के तहत सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी शुरआत अक्टूबर 2009 में हुई थी। आपको बता दें इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 45 किमी रेल लाइन आती है, जो पश्चिम बंगाल के सिवोक को सिक्किम के रंगपो से जोड़ती है। 45 किमी लम्बी यह रेल लाइन कई सुरंगे, पुल और स्टेशन यार्ड से होकर गुजरती है। आपको बता दें इसकी कुल लंबाई का 38.65 किमी हिस्सा सुरंगों, जबकि 2.24 किमी हिस्सा पुलों से गुजरता है।