website average bounce rate

Jhulan Goswami: झूलन गोस्वामी के अंतिम इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत हुई इमोशनल

Jhulan Goswami

Jhulan Goswami: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉडर्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं.

Table of Contents

इस मुकाबले के बाद में वह कभी भी अपनी ब्लू जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलती हुई नजर नहीं आएगी. आपको बता दे, इस मैच के साथ ही झूलन गोस्वामी के 20 साल के लम्बे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो जाएगा.

Jhulan Goswami

उनके विदाई मैच से ठीक पहले झूलन गोस्वामी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सम्मानित किया. टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर उनके शानदार इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के समापन पर बधाई देते हुए एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया है.

इस इमोशनल समय पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आंसू नहीं रोक पाई और वह फूट-फूट कर रोने लगी. इसके बाद खुद को झूलन गोस्वामी ने उन्हें गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और समझाते हुए नजर आई. हरमनप्रीत सिंह के इस अंदाज ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

Jhulan Goswami

तीसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी जगह झूलन गोस्वामी को टॉस करने दिया. हालांकि वह वहीं मौजूद थी, उन्होंने टॉस पर झूलन को बुलाया और प्रजेंटर से भी उन्होंने बात की.

आपको बता दें झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए साल 2008 से लेकर 2011 तक कप्तानी की थी और इस दौरान यानी साल 2009 में हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए डेब्यू किया था.

साल 2009 में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था और झूलन ने टीम का नेतृत्व किया था. इंग्लैंड दौरे की बात की जाए तो तीनों मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 23 साल बाद कोई वनडे सीरीज जीती. यह भारत के लिए बेहद अच्छा समय था.

आपको बता दे, झूलन गोस्वामी का वनडे इंटरनेशनल करियर 20 साल और 261 दिन तक चला है. यह वूमेन्स क्रिकेट करियर में किसी प्लेयर का दूसरा सबसे पीरियड रहा हैं. इसके अलावा झूलन गोस्वामी 2007 से 2017 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल तक सफर तय करने वाली भारतीय टीम की सदस्य भी रही हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *