JOA IT Himachal News : सीएम सुक्खू ने किया हमीरपुर HSSC का दौरा,अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा रद्द न करने की मांग

JOA IT Himachal News : अभी हाल ही में JOA IT का पेपर लीक होने के बाद हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया था, जिसमें सभी पिछले पेपर को रद्द कर दिया गया हैं तथा HSSC को पूरी तरह ससपेंड कर दिया था.राज्य सचिवालय में अभ्यर्थियों ने सीएम सुक्खू से मुलाकात की हैं तथा पिछले हुए परीक्षाओं को रद्द करने से माना किया हैं.

परीक्षा रद्द न करने की मांग की गयी-
सुक्खू से मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने मांग की हैं की वे पूर्व में हुए परीक्षाओं को रद्द न करे. क्योकि इससे जो भी अभियार्थी परीक्षा पास कर चुके हैं उनका भविष्य भी संकट में आ जायेगा.सभी अभियार्थी हिमाचल सरकार द्वारा लिए गए फैसले से खुश हैं और वे यह चाहते हैं की सारे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके जिससे भविष्य के संकट से बचा जा सके.
परीक्षा पास करने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में विलम्ब –
गौरवमतलब की बात यह हैं की तीन-चार साल से अभ्यर्थियों ने परीक्षा देकर पेपर में पास हुए हैं लेकिन उनमें से अभी तक किसी की जोइनिंग नहीं हो पायी हैं.बहुत से अभियार्थी तो टाइपिंग की परीक्षा भी पास कर चुके हैं लेकिन भर्ती में इसका कोई असर नहीं दिखा हैं.आशा करते हैं की सरकार उन अभ्यर्थियों की मदद करेगी, जो पास तो कर चुके हैं पर उसके आगे की प्रक्रिया नहीं हो पायी हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..HPSSC JOA IT News : पेपर लीक होने के कारण, हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड हुआ सस्पेंड
1 thought on “JOA IT Himachal News : सीएम सुक्खू ने किया हमीरपुर HSSC का दौरा,अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा रद्द न करने की मांग”