JioCloud : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अक्सर अपने यूजर्स के लिए नई और किफायती सेवाएं लेकर आती रहती है। कंपनी अपने के प्लान्स से रीचार्ज करने पर आपको कई तरह बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं। लेकिन ज्यादातर यूज़र्स को इन बेनिफिट्स के बारे में जानकरी नहीं होती और ऐसे में वह इसका लाभ उठाने से चूक जाते हैं। ऐसे ही फायदों में से एक है JioCloud ऐक्सेस, जो आपको 5GB की एक्सट्रा क्लाउड स्टोरेज बिलकुल फ्री प्रदान करता है।
आप इन सेवा का लाभ उठाकर अपने फोटो, वीडियो और कॉन्टैक्ट्स आदि डाटा का बैकअप ले सकते हैं। जहाँ आपको अतिरिक्त Cloud Storage के लिए हर महीने पैसे भरने पड़ते हैं, वहीं Reliance Jio की तरफ से आपको 5GB स्टोरेज बिलकुल फ्री में दी जा रही है। आपको बता दें कंपनी के अधिकतर रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको Jio Apps का ऐक्सेस मिलता है। इन्ही Apps की लिस्ट में JioCloud भी शामिल है, जो आपको Cloud Storage प्रदान करता है।
क्या है JioCloud?
जिस प्रकार आपको Google Drive, OneDrive और Dropbox द्वारा क्लाउड स्टोरेज प्रदान की जाती है, ठीक उसी तरह JioCloud भी एक क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली सेवा है। आप इस स्टोरेज में अपनी फाइल्स को सेव कर सकते हैं और अपने अलग-अलग डिवाइसेज में इन फाइल्स को ऐक्सेस कर सकते हैं। JioCloud सेवा में आपको 5GB स्टोरेज फ्री में ऑफर किया जाता है।
आपको JioCloud ऐप में ऑटो-बैकअप का विकल्प मिलता है, जिसकी सहायता से आप अपने फोन में मौजूद फोटो या वीडियोज का बैकअप ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप कॉन्टैक्ट लिस्ट का बैकअप भी ले सकते हैं। साथ ही आपको ऐप लॉक, ऑफलाइन मोड, एडवांस्ड सर्च और सिक्योर्ड शेयर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसी के साथ आपको इसमें डेडिकेटेड डॉक्यूमेंट स्कैनर भी मिलता है।
अगर आप JioCloud सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Jio के किसी प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करना होगा। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से JioCloud ऐप डाउनलोड करके अपने Jio नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसके बाद आप Cloud Storage इस्तेमाल कर सकते हैं।