Mandi : हिमाचल के मंडी का मामला सामने आया हैं, जिसमें फर्जी सर्टिफिकेट के बलबूते पर युवक को पोस्ट मास्टर की नौकरी मिली.आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह युवक पिछले चार महीने से अपनी सेवाएं एक पोस्टमॉस्टर के रूप में दे रहा था.उस युवक की पोस्टिंग शिमला पोस्टल डिवीज़न के लिए नियुक्ति की गयी थी,जिसके बाद मंडी के सरकाघाट निवासी मनीष कुमार का चयन योग्यता के आधार पर किया गया था.

जॉब में लिए गए डाक्यूमेंट्स के जाँच के दौरान देखा गया की मैट्रिक का प्रमाण-पात्र फर्जी हैं, जिसे निदेशक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस द्वारा जाँच करवाया गया था.यह एक फर्जी मामला हैं, जिसमें युवक लगभग चार महीने से शिमला के पोस्ट-ऑफिस में काम कर रहा था.फ़िलहाल उस युवक पोस्ट ऑफिस से निकल दिया गया हैं और पुलिस भी इस मामले की जाँच में आगे लगी हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal Breaking News : इंतजार की घड़ी खत्म,कल सुबह होगा मंत्री-मंडलो का गठन,राजभवन ने जारी की सूचना

26 Responses