Mannara Chopra : हाल ही में पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 खत्म हुआ है, लेकिन अभी भी शो के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसा कि आप जानते हैं शो के विनर मुनव्वर फारूकी और Mannara Chopra शुरुआत से शो में बने हुए थे और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती भी थी। लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे समय बीता दोनों की दोस्ती खत्म होती नज़र आई। आपको बता दें शो से बाहर आने के बाद मन्नारा ने अपनी और मुनव्वर की दोस्ती को लेकर बात की।
इसी बीच उन्हें मुनव्वर के बारे में एक ऐसी बात का पता चला, जिसे जानने के बाद अब वह मुनव्वर से सबके सामने पब्लिकली माफी की डिमांड कर रही हैं। आपको बता दें मीडिया से बातचीत के दौरान Mannara Chopra ने मुनव्वर को अपने परिवार जैसा और अपना सच्चा दोस्त बताया। लेकिन तभी उन्हें पता चला कि एक बार मुनव्वर ने शो में अंकिता से बातचीत के दौरान मन्नारा को लेकर एक बात कही। दरअसल मुन्नवर ने अंकिता से कहा कि मन्नारा ने उन्हें किस किया, जो सुनकर मन्नारा काफी हैरान हुईं।
Mannara Chopra ने की मुनव्वर से माफी की डिमांड
यह बात जानने के बाद मन्नारा ने कहा कि यह बेहद ही अजीब स्टेटमेंट है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी फुटेज नहीं है और उन्हें याद नहीं कि ऐसा कुछ हुआ हो। Mannara Chopra ने कहा कि वह नहीं जानती मुन्नवर ने यह बात किस हिसाब से कही है और अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो उन्हें सबके सामने उनसे माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें Mannara Chopra के साथ ऐसा विवाद पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी अगस्त 2023 में मन्नारा के डायरेक्टर का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें किस करने वाला वीडियो वायरल हो चुका है। इसके बाद इस बात को लेकर जब काफी विवाद हुआ तो उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि डायरेक्टर ने ऐसा किसी गलत फीलिंग के साथ नहीं किया।