Bigg Boss 17 : दोस्तों बीते कल यानी 28 जनवरी 2024 को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले था। यह शो शुरू से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और ग्रैंड फिनाले भी काफी जबरदस्त रहा। आपको बता दें टॉप 5 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण मैशेट्टी शामिल थे। आख़िरकार 3 महीने से अधिक के लम्बे सफर के बाद कल हमें इस सीजन का विजेता मिल गया।
मुनव्वर फारुकी ने Bigg Boss 17 की ट्राफी अपने नाम करते हुए 50 लाख का चेक और एक चमचमाती हुई क्रेटा कार जीती। बिग बॉस फैन पेज के मुताबिक, मुनव्वर ने मीडिया के सामने अपना बर्थडे का केक कट करते हुए इस जीत को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि, इंसान की जिंदगी में होने वाला हर खेल काम का होता है। उन्होंने कहा कि एक सिचुएशन होती है जिससे हमारा बाहर निकलना जरूरी होता है। जब आप इज्जत के साथ बाहर निकलते हैं, आपको अपनी पूरी जर्नी लायक लगती है।
Bigg Boss 17 जीतें पर फैंस दे रहे बधाई
मुनव्वर की जीत के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया एक माध्यम से उन्हें जमकर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा, ”वाह मेरे किंग मुनव्वर Bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीतने की बधाई..काफी खुश हूं आपके लिए…अब बर्थडे सेलिब्रेशन तो बनता है।” आपको बता दें मुनव्वर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और उन्होंने साल 2020 में यूट्यूब पर एक वीडियो से अपनी जर्नी की शुरुआत की।
आपको बता दें इससे पहले मुनव्वर फरवरी 2022 में कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो लॉकअप का सीजन 1 जीत चुके हैं। इसके बाद से वह और भी ज्यादा फेमस हुए और उनकी फैन फॉलोइंग भी इज़ाफ़ा देखने को मिला। आपको बता दें मुनव्वर ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर चुके हैं और इसके अलावा वह ग्राफिक डिजाइनिंग भी सीख चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर करीब 8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत स्टेज शो और म्यूजिक वीडियोज हैं।