एक समय की में काफी लोकप्रिय रही गाड़ी लूना ने एक बार फिर से मार्केट में वापसी कर ली है। आपके घर में भी दादा या पापा के पास लूना रही होगी और आपने उन्हें यह चलते हुए देखा होगा। इस छोटी और किफायती गाड़ी को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता था और यह काफी लोकप्रिय भी थी। आपको बता दें अब इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक अवतार ने मार्केट में एंट्री कर ली है। Kinetic Green द्वारा हाल ही में Electric Luna को लॉन्च किया गया है।
आपको बता दें बिना रजिस्ट्रेशन और बीमा के Electric Luna की शुरुआती कीमत 70000 रूपये है। कंपनी द्वारा रिपब्लिक डे पर 500 रूपये से इसकी बुकिंग से शुरू की गई थी। Kinetic Green की फाउंडर और CEO सुलज्जा फिरोजिया मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक करीब 40,000 से अधिक लोग इसमें दिलचस्पी दिखा चुके हैं।
Electric Luna Range
E-Luna को कलर्ड ड्यूल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बनाया गया है और यह 150 किलोग्राम तक वजन ढोने में सक्षम है। आपको इसमें एक 2.0 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इसी के साथ कंपनी 1.7 kWh और 3.0 kWh बैटरी वाले मॉडल को लाने की भी तैयारी कर रही है। इसमें 2.2 किलोवाट की मोटर लगी हुई है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है।
Electric Luna Features
अगर बात करे फीचर्स की तो इसमें फुली डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले, साइड स्टैंड सेंसर के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। आप कंपनी की वेबसाइट से नई E-Luna की बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही Kinetic Green की डीलरशिप से पूरे देश में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। Electric Luna 5 कलर ऑप्शन्स Mulberry Red, Ocean Blue, Sparkling Green, Pearl Yellow और Night Star Black में देखने को मिलेगी।
