New Kia Seltos : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाल मचाने के लिए किया ने अपनी धांसू SUV सेल्टोस का नया और अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है। आपको बता दें कंपनी ने New Kia Seltos के 5 नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट मार्केट में उतार दिए हैं। यह वेरिएंट्स टेक लाइन ट्रिम्स पर बेस्ड हैं और इनकी कीमत 11,99,900 रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अब सेल्टोस के कुल 24 वेरिएंट उपलब्ध हैं।
जुलाई 2023 में किया ने Seltos के मौजूदा मॉडल को लॉन्च किया था और तब से अब तक इसकी कुल 65,000 यूनिट्स बेचीं जा चुकी हैं। बात करें कीमत की तो 6-स्पीड MT और HTE के साथ आने वाला 1.5l CRDi VGT Diesel वेरिएंट 11,99,900 रुपये, जबकि HTK वेरिएंट 13,59,900 रुपये में मिलता है। इसके अलावा New Kia Seltos का HTK+ वेरिएंट 14,99,900 रुपये, HTX 16,67,900 रुपये और HTX+ वेरिएंट 18,27,900 रुपये में उपलब्ध होगा।
New Kia Seltos Features
आपको बता दें New Kia Seltos में आपको काफी तगड़े स्पेक्स और फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें 32 सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। आपको 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड देखने को मिलते हैं और साथ ही 17 लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। सेल्टोस के नए वर्जन में आपको ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक AC के साथ 26.04 सेमी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी टचस्क्रीन नेविगेशन, ड्यूल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ एवं इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
किआ सेल्टोस ने साल 2019 में पहली बार मार्केट में कदम रखा था और तब से यह SUV काफी लोकप्रिय रही है। अभी तक कंपनी ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार को मिलकर इसकी कुल 6 लाख से अधिक यूनिट्स बेचीं हैं। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय SUV है, जिसका प्रमाण यह है कि कम्पनी द्वारा बेचीं जाने वाली प्रत्येक 10 कारों में से 1 कार सेल्टोस है।
