आपकी जानकारी के लिए बता दें Himachal Sarkar की तरफ से प्रदेश के भूमिहीन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। आपको बता दें प्रदेश की सुक्खू सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा ऐलान करते हुए बताया गया कि अब सरकार आपदा में भूमिहीन हुए लोगों को जमीन देने वाली है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार आपदा में जमीन गंवाने वाले लोगों को घर बनाने के लिए जमीन देगी।
भाजपा सदस्य दलीप ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भूमिहीन लोगों को घर बनाने के लिए शहरी इलाकों में दो बिस्वा और ग्रामीण इलाकों में तीन बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि Himachal Sarkar वनभूमि को हासिल करने के लिए एफसीए की मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विधायक को सरकाघाट में प्रभावितों के लिए घर बनाने हेतु एफआरए के तहत जमीन प्राप्त करने की कोशिश करने की सलाह दी।
Himachal Sarkar को मिल्क सेस से हुई तगड़ी आमदनी
उन्होंने बताया कि सरकार अध्ययन कर रही है कि ऐसे मामलों में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत पुनर्वास के लिए क्या किया जा सकता है। आपको बता दें Himachal Sarkar द्वारा शराब पर मिल्क सेस लगाकर 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की गई है। उद्योग मंत्री के मुताबिक शराब की हर बोतल की बिक्री पर लगाए गए मिल्क सैस से सरकार को अब तक 90,77,99,232 रुपए की आमदनी हुई है।
दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए खर्च होगा पैसा
उन्होंने बताया कि मिल्क सैस से जो आमदनी होगी उसका इस्तेमाल दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में नई आबकारी नीति के अंतर्गत ऑक्शन कम टेंडर के माध्यम से शराब की खुदरा दुकानों की नीलामी की गई थी। आपको बता दें नीलामी के लिए खुदरा दुकानों के लिए आरक्षित राशि 1446 करोड़ से बढ़ाकर 1815 करोड़ रुपए में नीलाम की गई, जो पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा है।