Hero MotoCorp : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp द्वारा Hero World 2024 में एक खास तरह की बाइक का अनावरण किया गया है। आपको बता दें इस बाइक का नाम CE001 है और कंपनी इसकी केवल 100 यूनिट्स ही बनाने वाली है। जानकारी के लिए बता हैं यह एक स्मारक वैरिएंट है, जिसे कंपनी के संस्थापक डॉ. बिरजमोहन लाल मुंजाल को ट्रिब्यूट देने हेतु बनाया गया है। कंपनी द्वारा पहली बार ऐसा कुछ किया जा रहा है। आज हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें Hero MotoCorp की CE001 बाइक Karizma XMR के डिज़ाइन पर आधारित है, लेकिन इसमें इस्तेमाल किया गए कंपोनेंट और साइकिल पार्ट्स काफी महंगे हैं। आपको बता दें CE001 बाइक का सबसे जरूरी एस्पेक्ट करिज्मा से इंस्पायर सेमी-फेयरिंग है। इसकी ख़ास बात यह है कि बाइक के ज्यादातर हुस्से का निर्माण कार्बन फाइबर से किया गया है।
Hero MotoCorp CE001 Features And Price
बात करें CE001 के इंजन की तो फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान के मुताबिक इसमें Karizma XMR के समान 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। आपको बता दें यह इंजन 25 bhp की पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
बाइक का ज्यादातर हिस्सा कार्बन फाइबर से बना होने के कारण इसका वजन काफी कम होगा, जिसके चलते इस लिमिटेड वैरिेएंट का माइलेज और प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता है। अगर बात करें कीमत की तो Hero MotoCorp द्वारा अभी तक CE001 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जुलाई में इस बाइक की बिक्री शुरू होगी और यह केवल ऑनलाइन ही बिकेगी।