PM Kalyan Anna Yojana : मोदी सरकार की तरफ से मिलेगा 80 करोड़ लोगो को फ्री में राशन,बढ़ाई गयी अवधि

PM Kalyan Anna Yojana : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत 80 करोड़ लोगो को राशन देने का वादा किया हैं.यह सुविधा वही लोग उठा पाएंगे जिनके पास राशन-कार्ड मौजूद हैं.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) क्या हैं ?
इस योजना की शुरुवात 2020 कोविद के दौरान की गयी थी, जिसके तहत लोगो को अन्न वितरण करने का काम शुरू किया गया था.इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को फ्री में 5 किलो तक अनाज दिया जाता हैं
2023 में चर्चे का कारण –
अप्रैल 2020 में शुरू हुई इस योजना को जून 2020 तक चलाया गया, जिसके बाद इसे मार्च में 6 महीने तक बढ़ाकर सितम्बर 2022 तक किया गया और फिर इसे एक बार और 3 महीने तक बढ़ाकर 2022 दिसंबर तक किया गया. यह योजना अभी काफी चर्चे में हैं कारण एक बार फिर इस योजना को 3 महीने के लिए बढ़ने पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा हैं.कहा जा रहा हैं की इस योजना को 2024 तक भी जारी रखा जायेगा.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के फायदे-
-80 करोड़ लोगों को मिलेगा अनाज.
-2024 में भी मिलेगा अनाज .
-मजदूरों,रिक्शा-चालक तथा छोटे माध्यम वर्ग के लिए सुविधा.
-प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अनाज का लाभ.
वेबसाइट पर क्लिक कर विस्तारपूर्वक जानकारी ले- https://www.indiabudget.gov.in/pmgky/
1 thought on “PM Kalyan Anna Yojana : मोदी सरकार की तरफ से मिलेगा 80 करोड़ लोगो को फ्री में राशन,बढ़ाई गयी अवधि”