अभिनेता नेता से कम नही हूआ प्रकाश का स्वागत

कृषि विभाग के आला अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए प्रकाश कश्यप का उनके गाँव दुर्गापुर मे जनता द्वारा ठाठ-बाट के साथ स्वागत किया गया हजारो की संख्या मे लम्बी कतारो मे खड़े परिजन , रिस्तेदार और स्थानीय लोग इनके स्वागत के लिए व्याकुल नजर आए । ढोल, बैन्ड बाजा एवम संगीत की मौजदूगी मे कंधे पर बिठाकर घर की दहलीज तक पहुंचाया गया तमाम बातावरण शोभायमान था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी महान नायक , अभिनेता या नेता का आगमन इस गाँव मे हो रहा हो । प्रकाश कश्यप की कार्यशैली ,प्रशासनिक कार्यकुशलता एवम कर्त्तव्यनिषठा सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही है अपनी सेवा अवधी के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन करके राष्ट्रीय स्तर पर जन-मानस के मन मे अपनी पहचान बनाई है इन्होने जहां जहाँ भी अपनी सेवाए दी है वहाँ वहाँ इनके चाहने बालो की लम्बी कतारे है । इनकी सफलताओं की गाथाएं कई काफी टेबल बुक मे भी प्रकाशित हुई है अपनी सरकारी सेवाओं के साथ साथ समाज व मानव सम्पति के लिए भी बेहतर योगदान दिया है और आम जीवन को बचाने मे भी अहम भूमिका अदा की है प्रकाश कश्यप ने कई बार देश भर मे हिमाचल प्रदेश का नाम सितारों की तरह वुलंदीयो पर चढ़ाकर रोशन किया है देश का सर्वोतम आवार्ड प्रधानमन्त्री पुरस्कार न केवल एक बार बल्कि दो बार क्रमश 2016 तथा 2019 मे देश भर मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश को उपलब्ध करवाया है बर्ष 2021 मे केन्द्रीय कृषि मंत्री से बेहतर कार्यान्वयन के लिए आवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी प्राप्त हुआ है प्रदेश के मुख्य मन्त्रीयो द्वारा क्रमश 2009 2017 तथा 2019 मे आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस ग्रहण किया है । इन्होने बैस्ट सिटिजन ऑफ इन्डिया आवार्ड 2017, राष्ट्रीय गौरव आवार्ड, भारत ज्योति आवार्ड तथा हिमाचल रत्न आवार्ड सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए है सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे राष्ट्रीय स्तर पर इनका महत्वपूर्ण योगदान है तथा राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाऊंडेशन मे राज्य उपाध्यक्ष तथा प्राउड ऑफ नैशनल संस्था मे राज्य अध्यक्ष के रुप मे अपना योगदान दे रहे है उन्होंने कहा है कि वह सेवानिवृत्त नही हुए है बल्कि समाजिक सेवा के लिए मुक्त हुए हैं स्वागत समारोह के जन सैलाब मे राज्य युथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष यदुपती ठाकुर सथानीय पंचायत प्रधान श्रीमती मीना शर्मा उप प्रधान नरेश शर्मा पुर्व बीडीसी सदस्य चेतराम शर्मा स्थानीय समाज सेवी बलदेब ठाकुर पुर्व पंचायत प्रधान धर्मपाल ठाकुर पुर्व प्रधान राजकुमार ठाकुर तथा पुर्व प्रधान नीलम शर्मा तथा अन्य कई सम्माननीय शकशियत उपस्थित थे।

9 Responses