Pratibha Singh : कैबिनेट का विस्तार तो हो गया हैं, लेकिन कांगड़ा जिले से किसी भी प्रतिनिधि को नहीं देखा गया और अब प्रतिभा सिंह ने क्या कहा जानिए.प्रतिभा सिंह का कहना हैं की जिन जिलों से कोई भी प्रतिनिधित्व सामने नहीं आया हैं उनको आगे आने का मौका दिया जाये.जिला कांगड़ा से इतने सारे वरिष्ठ विधायक जीत कर आये हैं उन्हें तवज्जो दी जाए.
उन्होंने कहा की वे ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ को शुरू करेंगी और सन्देश हर एक क्षेत्र तथा कार्यकर्त्ता तक पहुचायेंगे.राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी को इंदौरा में प्रवेश करेगी आउट उसके बाद वे फठानकोट के तरफ प्रस्थान करेंगे.इस यात्रा में कॉग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र में इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुवात करेंगे जिससे हर एक ब्लॉक तक सन्देश को पंहुचा सके.
मुख्य हाइलाइट्स –
-कैबिनेट में अन्य जिला के विधायकों को भी तवज्जो दी जाएगी.
-राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी को इंदौरा में प्रवेश करेगी.
-कॉग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की करेगी शुरुवात.
उन्होंने आगे यह कहा की 26 जनवरी से सभी ब्लॉक के स्तरों में इसकी शुरुवात की जाएगी,ताकि हर कार्यकर्त्ता तक इस अभियान का सन्देश पूरे हिमाचल प्रदेश में पहुंच सके.प्रतिभा सिंह ने मीडिया का जवाब देते हुए कहा की यह अच्छी बात हैं सभी युवा विधायकों को चुना गया हैं जिनका स्वागत भी किया गया लेकिन अन्य जिला से भी अन्य विधायकों को भी तवज्जो दी जाएगी.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
13 Responses