Ram Mandir : जैसा कि आप जानते हैं 22 जनवरी को Ram Mandir में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर पुरे देश में उत्सव की लहर है। इस मौके पर देश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां अयोध्या पंहुचने वाली हैं जिनमें सिनेमा जगत के भी कई सितारे शामिल हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन और पवन कल्याण चार्टर्ड प्लेन से 21 जनवरी को चकेरी एयरपोर्ट पंहुचेंगे। उनके साथ करीब 10 से अधिक VIPs के चार्टर्ड विमान चकेरी एयरपोर्ट पर पार्क होंगे।
आपको बता दें यह विमान VIPs को अयोध्या में उतारने के बाद यहां आकर पार्क किए जायेंगे और इसके बाद उन्हें अयोध्या से अपने गंतव्य तक वापस ले जाएंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि अयोध्या में विमानों की पार्किंग के लिए सीमित व्यवस्था है।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अयोध्या में विमानों की पार्किंग व्यवस्था
अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर से अति विशिष्ट लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं। लेकिन अयोध्या में विमानों की पार्किंग की संख्या सीमित है, इसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और एक विदेशी मेहमान सहित 4 विमानों हेतु आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य VIPs को लेकर आने वाले विमान अलग-अलग शहरों में पार्क होंगे, जिसमें Big B और पवन कल्याण के भी विमान शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रयागराज में 8 से 10 चार्टर्ड विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गोरखपुर में 7 से 8 और कुशीनगर में 4 से 5 विमानों के लिए पार्किंग व्यवस्था है। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया की अयोध्या में Ram Mandir में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हेतु 21 और 22 जनवरी को 10 से 11 विमानों की पार्किंग हेतु व्यवस्था की गई है।