राहुल गांधी की SPG सुरक्षा हो बहाल, कुलदीप राठौर केंद्रीय गृह मंत्री को लिखेंगे पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिल रही धमकी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने गृह मंत्री को पत्र लिखने की बात कही है. कुलदीप सिंह राठौर राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा लौटाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने जा रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है. इस बीच राहुल गांधी को खालिस्तान समर्थकों की धमकियां मिल रही हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा सही आतंकवादियों के निशाने पर रहा है कुलदीप राठौर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी आतंकवादियों की साजिश का शिकार हुए हैं. ऐसे में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लिया गया था, उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए थे. अब राहुल गांधी पर को मिल रही धमकियों के बीच केंद्रीय सरकार सरकार को जल्द से जल्द एसपीजी कवर बहाल करना चाहिए. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां खालीस्तान की ओर से मिल रही धमकियों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायकों को भी धमकियां मिल रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को इन धमकियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

2 Responses