राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नवाणी में जागरूकता शिविर आयोजित

सरकाघाट उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत नवानी में आज बाल विकास परियोजना कार्यालय गोपालपुर स्थित सरकाघाट के सौजन्य राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता शर्मा ने समाज तथा उपस्थित प्रतिभागियों से बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने ,कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का आग्रह किया।उन्होंने कहाकि वर्तमान समय में बेटियां भी किसी से कमतर नहीं हैं,महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर चल रही हैं। ऐसा कोई काम नहीं है जो बेटियाँ नहीं कर सकती और अगर बेटियाँ की संख्या यूँ ही घटती रही तो समाज में असंतुलन पैदा हो जाएगा। उन्होंने समाज से बेटियों को बचाने का तथा पढ़ालिखा कर आगे बढ़ाने का आग्रह किया। अगर बेटी पढ़ेगी लिखेगी तभी वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी। उन्होंने बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया।इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मदन लाल ने स्थानीय पंचायत के प्रतिभागियों से बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने का आग्रह किया। पर्यवेक्षक अनिल ठाकुर द्वारा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न विभागीय स्कीमों जैसे बेटी है अनमोल योजना, सशक्त महिला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की ।स्वास्थय शिक्षक शक्ति चंद द्वारा विचार साझा करते हुए बेटियों से आईएफए टेबलेट का नियमित सेवन करने को भी कहा ।आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों तथा अन्य प्रतिभागियों द्वारा नाटक , समूह गान तथा भाषण द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी कार्यक्रम में दिया गया।

9 Responses