Himachal News: मंडी से कुल्लू मनाली तक की जनता प्राकृतिक आपदा के कारण बेसहारा हो कर सड़कों पर सरकार और प्रशासन की राह ताक रही थी उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री हमीरपुर में विवाह शादियों में मौज मस्ती करने में व्यस्त थे।
यह बयान भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रशान्त शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्धारा की जा रही अनाप शनाप बयानबाजी करने के बाद जारी किया।
आपदा पर राजनिति नहीं होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के यही नेता इस भीषण आपदा के तीन चार दिनों बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के साथ हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा दिए हेलीकॉप्टर में सेल्फी लेते नज़र आए। प्रशान्त शर्मा ने कहा कि हालांकि इस प्रकार की आपदा पर राजनिति नहीं होनी चाहिए पंरतु कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लगातार केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं को इतना ज्ञान तो होना चाहिए की जब इनके आका विवाह शादियों में व्यस्त थे तब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा ग्रस्त लोगों के साथ उनका दुःख दर्द बांट रहे थे और लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में थे।
केंद्र सरकार के प्रयासों से ही प्रदेश में सेना ने मोर्चा संभाला
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से ही प्रदेश में सेना ने मोर्चा संभाला और प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की। उन्होंने कहा की एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आपदा ग्रस्त हर क्षेत्र में लोगों के बीच में थे तो वहीं सरकार के मुख्यमंत्री मौसम के साफ होने और हेलिकॉप्टर आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की इस संकट के समय में जहां सरकार और इसके प्रतिनिधियों को एकजुट होकर जनता की सेवा में जनता के बीच होना चाहिए था वहीं इनके नेता एक दुसरे को नीचा और बचकाना बताने में लगे हुए थे। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेश सरकार पूरी तरह से असफल रही है और यदि केंद्र सरकार साथ ना देती तो स्थितियां और भयंकर हो सकती थी।
see more ..Himachal News: मंत्री जगत नेगी ने कहा आपदा के समय जयराम कर रहे छोटी बाते