Shimla Fire : हिमाचल प्रदेश की राजधानी से के बड़ी ही चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें सोमवार को शिमला में बजट सत्र के दौरान विधानसभा और विक्ट्री टनल के पास सर्कुलर सड़क के नीचे के जंगलों में आग लग गई। आपको बता दें जहां पर आग लगी है वह जगह विधानसभा से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर है, ऐसे में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग, वन विभाग, एसपी शिमला सहित पुलिस के जवान मौके पर पंहुचे।
आपकी जानकरी के लिए बता दें आग पर काबू पाने के लिए मालरोड अग्निशमन केंद्र, बालूगंज अग्निशमन केंद्र एवं छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र से करीब 15 कर्मचारी और 4 वाहन मौके पर पहुंचे हैं। खबर के मुताबिक तेज हवाओं के कारण आग बड़ी तेज़ी से फैली और इस पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Shimla Fire : देर रात तक चलता रहा आग बुझाने का काम
जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल किसी के आग में झुलसने से सम्बंधित कोई सूचना सामने नहीं आई है। भाबर के मुताबिक आग के चलते वन संपदा को काफी नुकसान पंहुचा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि आग किन कारणों से लगी है। खबर निकलकर आ रही है कि पहले कचरे के ढेर में आग लगी थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को शिमला में तेज़ हवाएं चल रही थी, जिसके चलते आग तेजी से जंगल में फैल गई। आपको बता दें देर रात तक आग बुझाने का काम चल रहा था।