विद्यार्थी जो हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित Sardar Patel University के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में पंजीकरण करवाना चाहते हैं उनके लिए एक और मौका है। आपको बता दें विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए यूनिवर्सिटी ने करीब एक हजार छात्र-छात्राओं को राहत प्रदान की है। जानकारी के मुताबिक पंजीकरण फार्म में विसंगतियों की वजह से करीब एक हजार फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया था।
इसके चलते कई छात्रों का पंजीकरण नहीं हो पाया, जिसे देखते हुए विवि ने उन्हें एक और मौका देते हुए पंजीकरण फार्म 19 फरवरी दोपहर 12 बजे तक जमा करवाने का अवसर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं के फॉर्म किसी कारण से अस्वीकृत हो गए थे, अब उनके पास पंजीकरण फार्म दोबारा जमा करवाने का अवसर है। यूजी, पीजी और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण हेतु छात्र-छात्राएं विसंगतियों को दूर करके दोबारा फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
Sardar Patel University ने इन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को दिया मौका
आपको बता दें Sardar Patel University द्वारा यह मौका अभिलाषी कॉलेज एजुकेशन नेरचौक, करिश्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक, राजकीय कॉलेज हरिपुर, राजकीय कॉलेज करसोग, राजकीय कॉलेज जोगिंद्रनगर, राजकीय कॉलेज कुल्लू, हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महाराजा लक्ष्मण सिंह मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरकाघाट, मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नोबल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी कैंपस, रामेश्वरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भुंतर, वल्लभ कॉलेज मंडी, विजय इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन आदि कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को दिया गया है।
इसके अलावा विवि ने राजकीय कॉलेज द्रंग नारला, राजकीय कॉलेज बासा गोहर और राजकीय कॉलेज पनारसा के छात्र-छात्राओं को भी यह अवसर प्रदान किया है। जानकरी के लिए बता दें Sardar Patel University के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा द्वारा इस बारे में बात करते हुए कहा गया कि विद्यार्थियों को पंजीकरण फार्म जमा करने के लिए सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी समय पर अपना फार्म जमा करवाएं, जिससे कोई दिक्कत न आए।