Bigg Boss 17 का फिनाले करीब आ रहा है और इसी के साथ शो के कंटेस्टेंट्स को कुछ बड़े झटके दे रहे हैं। आपको बता दें हाल ही में बिग बॉस 17 मेकर्स ने Ayesha Khan के बाद घर के एक और सदस्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जी हाँ दोस्तों आप बिलकुल सही सुन रहे हैं, फिनाले वीक से पहले एक और घर वाले का पत्ता कट चुका है।
आपको बता दें Ayesha Khan के बाद अब Bigg Boss 17 के घर से जिस सदस्य को बेघर किया गया है वह ईशा मालवीय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ईशा मालवीय बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं। हालाँकि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि विक्की घर से बेघर होंगे, लेकिन इस एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया। आपको बता दें बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने यह जानकारी एक्स पर साझा की है।
ये सदस्य हुए थे नॉमिनेट
हालांकि ये जानकारी अभी सिर्फ द खबरी के अनुसार है और इसको लेकर ऑफिशियल रूप से कुछ सामने नहीं आया है। बता दें कि चार लोग फिनाले वीक में जा चुके हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मुनव्वर फारूकी है। बताते चलें कि आयशा खान, ईशा मालवीय विकी जैन और अंकिता लोखंडे नॉमिनेट हुए थे।
ये हैं Bigg Boss 17 के 6 फाइनलिस्ट
जानकारी के लिए बता दें ईशा के घर से बेघर होने के बाद अब घर में अभिषेक, मन्नारा, मुनव्वर, अरुण, विकी और अंकिता बच गए हैं। इसका मतलब है कि ये 6 लोग इस सीजन यानि Bigg Boss 17 के फाइनलिस्ट होने वाले हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी घर कौन लेकर जाता है। बात करें एविक्शन की तो शो में कुछ फैंस को बुलाया गया और उनकी वोटिंग के आधार पर सदस्यों को घर से बेघर किया गया है।