अगर आप भी IPO में पैसे लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए बड़े ही काम की खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है, जिसमें आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। जिस आईपीओ की हम बात कर रहे हैं वह प्लांटर्स निर्माता Harshdeep Hortico का है। 29 जनवरी, 2024 को Harshdeep Hortico का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो जायेगा और 31 जनवरी, 2024 तक खुला रहेगा।
बात करें IPO से जुड़ी डिटेल्स के बारे में, तो इसका प्राइस बैंड 42 से 45 रूपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। Harshdeep Hortico IPO 42.42 लाख शेयरों और 19.09 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें आप न्यूनतम 3000 शेयरों के लॉट साइज हेतु बोली लगाकर निवेश कर सकते हैं। खुदरा निवेशकों को Harshdeep Hortico IPO में निवेश के लिए न्यूनतम 135,000 रूपये की आवश्यकता होगी। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 6,000 शेयर का है, जिसके लिए न्यूनतम 270,000 रूपये चाहिए।
Harshdeep Hortico IPO का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों, 35% खुदरा निवेशकों और 15% एचएनआई निवेशकों के लिए रिज़र्व रखा गया है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, वहीं लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है। वहीं इसका बाजार निर्माता हेम फिनलीज है।
इस दिन लिस्ट होगा IPO
Harshdeep Hortico IPO BSE पर लिस्ट होने जा रहा है और गुरुवार, 1 फरवरी को इसके अलॉटमेंट को अंतिम रूप मिलने की उम्मीद है। बात करें लिस्टिंग की तो यह सोमवार, 5 फरवरी को लिस्ट हो सकता है। आपको बता दें Harshdeep Hortico Ltd. इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए बर्तन और प्लांटर्स बनाता है। इसके आईपीओ का मार्केट कैप 72.42 करोड़ रूपये है।