Upcoming Skoda SUV : जानकारी के लिए बता दें अगले कुछ सालों में Volkswagen और Skoda सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही हैं। इसी बीच हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा 2025 में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें Upcoming Skoda SUV फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत पहला मॉडल होने वाला है।
आपको बता दें ये Upcoming Skoda SUV भारत में बनाई जाएगी और इसे घरेलू बाजार में बेचने के साथ ही एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। Skoda की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों से होगा। भारत में निर्मित होने के चलते यह SUV एग्रेसिव प्राइस प्वाइंट के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
Upcoming Skoda SUV Features
अगर बात करें इस Upcoming Skoda SUV के फीचर्स की तो यह लोकलाइज़ एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी, जिसपर स्कोडा कुशाक और स्लाविया बनी हैं। इसके अलावा इसमें बड़े मॉडलों में आने वाले कई फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसकी सीट्स, इंफोटेनमेंट यूनिट, सस्पेंशन सेटअप आदि फीचर्स स्कोडा कुशाक के समान हो सकते हैं।
इस नई Upcoming Skoda SUV में 120PS की पावर जनरेट करने वाला 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसी के साथ इसमें मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। नई कॉम्पैक्ट SUV के लिए कंपनी की तरफ से एक बड़े इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
अगर बात करें इस नई कॉम्पैक्ट SUV के लॉन्च की तो यह जनवरी या फरवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश की जा सकती है। इसे मेक्सिको और अफ्रीका सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों और वियतनाम जैसे कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।