जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में करीब एक महीने के बाद Himachal Pradesh में सैलानियों के लिए अटल टनल को फिरसे खोला गया है। इतने दिनों बाद टनल के खुलने के बाद अब सैलानी फिरसे रोहतांग दर्रे की सैर के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें पिछले डेढ़ महीने से लाहौल के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब 1 मार्च से एक बार फिर यहां पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। देशभर के पर्यटकों को बर्फ से चमकती लाहौल की वादियों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
दरअसल इन दिनों चंद्राघाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों सिस्सू और कोकसर में देवकारज की वजह से पर्यटन गतिविधियां बंद हैं। आपको बता दें Himachal Pradesh के सिस्सू व कोकसर में देवकारज के दौरान किसी प्रकार का शोर शराबा न हो इसलिए दोनों पंचायतों द्वारा पिछले 2 साल से हालडा पर्व से पहले और पूणा पर्व के ख़तम होने तक पंचायत स्तर पर पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई गई हैं। इसी प्रकार इस साल भी 15 जनवरी से 28 फरवरी तक पंचायत द्वारा पर्यटन पर प्रतिबंद लगाया गया।
देवकारज का समापन होने से Himachal Pradesh के इन इलाकों में शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें देवकारज के चलते अटल टनल और आसपास क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं। दोनों पंचायत में देवकारज का समापन हो चुका है और घाटी में रहने वालों को बड़ी बेसब्री से आगामी पर्यटन सीजन का इंतजार है। सिस्सू के प्रधान राजीव तथा कोकसर के प्रधान सचिन मिरुपा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मार्च से सैलानी सिस्सू, अटल टनल के नार्थ पोर्टल और कोकसर में पर्यटन गतिविधियों का लुत्फ़ उठा पाएंगे।
पर्यटन गतिविधियों के फिरसे शुरू होने के बाद इनसे जुड़े कारोबारियों और बेरोजगार युवाओं एक बार फिर से रोजगार और कमाई का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से पंचायत में देवकारज के चलते हालडा पर्व के शुरू होने से पहले और पूणा उत्सव के ख़तम होने तक पंचायत द्वारा ग्रामीणों, घेपन कमेटी, गोंपा कमेटी, देवी बोटी कमेटी, महिला, युवा मंडल आदि की सहमति से पर्यटन गतिविधियां बंद करने का फैसला लिया गया है।