उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में शूटर गुलाम के साथ मार गिराया था।
UP News : आपकी जानकारी के लिए बता दे की असद का एनकाउंटर उसी दिन हुआ जब उसके पिता, गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद को उसके भाई अशरफ के साथ उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेश किया गया था।अतीक को अपने बेटे के एनकाउंटर की खबर तब लगी जब उसे आज सुबह प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जा रहा था. एनकाउंटर के बारे में पता चलने के बाद वह कोर्ट में फूट-फूट कर रोए। अतीक के भाई अशरफ को भी अदालत में पेश किया गया और वह अपने भतीजे के एनकाउंटर की खबर से सदमे में है.
अतीक अहमद को कोर्ट ले जाते वक़्त की तस्वीर
मुठभेड़ में मारा गया असद –
असद और गुलाम दोनों के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ का नेतृत्व डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कर रहे थे.यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि टीम पिछले डेढ़ महीने से असद और गुलाम को ट्रैक कर रही थी। उन्होंने कहा कि वे आखिरी बार गुलाम को सिर्फ पांच मिनट की देरी से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने उसे सफलतापूर्वक झांसी में ढूंढ लिया, जहां वह मुठभेड़ में मारा गया था।
उमेश पाल के मर्डर से थे फरार
आपको बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।
ऐसे हुई असद की मौत –
झांसी में पता चला हैं कि असद और गुलाम बाइक पर थे, जब पुलिस ने उन्हें नियमित जांच के लिए रुकने को कहा. वे नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की टीम ने उन पर जवाबी फायरिंग की और दोनों की जवाबी फायरिंग में मौत हो गई।मृतक के पास से कई अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Read More..Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल में बैठ कर रहा था बिजनेस, ED की रेड में मिले अहम दस्तावेज