Vastu Tips: घर में ना बैठे इस तरफ मुंह करके, हमेशा रहोगे परेशानियों से घिरे हुए

Vastu Tips: आजकल लोग वास्तु शास्त्र में यकीन नहीं करते है. लेकिन वास्तु दोषों को हमेशा ध्यान मे रखना चाहिए. हर चीज से वास्तु का संबंध होता है. घर से लेकर घर में रखी हर चीज से वास्तु जुडा होता है. अगर इनकी तरफ ध्यान ना दिया जाए तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में खाली पड़ी दीवार आपके लिए समस्याओं का दरवाजा बन सकती हैं. ऐसा कहा जाता है कि खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठने से व्यक्ति हमेशा नेगेटिव विचारों से घिरा रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खाली दीवार भी समस्याओं को लेकर आती है. अगर कोई इंसान घर में खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठता है तो वह नकारात्मक विचारों से भर जाता है. इसका प्रभाव आसपास के इलाके और घर के सदस्यों पर भी देखने को मिलता है.

खाली दीवार को करें ऐसे इस्तेमाल
खाली दीवार के वास्तु दोषों को दूर करने के भी कई उपाय बताये गए है. अगर आप भी कही बाहर से आकर घर में रखी खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठ जाते है तो आज ही सावधान हो जाए. ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. अगर आपके सुंदर से घर में ऐसी कोई खाली दीवार है तो उसे आज ही पॉजिटिव विचारों और तस्वीरों से भर दें. खाली दीवारों पर किन्ही देवी देवताओं की तस्वीर लगाएं. इसके अलावा आप घर के सदस्यों की कोई फोटो भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके और आपके घर वाले लोगों के अंदर भी पॉजिटिविटी आएगी.

ये होता है बुरा असर
वास्तु शास्त्र के ज्ञानी लोगों का कहना है कि खाली दीवार की तरफ से मुंह करने से नकारात्मकता तो आती ही है. इसके साथ ही व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास भी कम हो जाता है. आत्मविश्वास कम होने से वह कोई भी सही फैसला लेने की क्षमता भी खो बैठता है. ऐसे लोगों को सही फैसला करने में परेशानी आती है. इसलिए घर में किसी भी दीवार को खाली ना रखें. ऊपर बताए गए उपाय करके इन परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
Also Read ..Janmashtami 2022: इस बार 2 दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जाने कब ?