टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अक्सर सुर्ख़ियों का हिस्सा रहती हैं। अंकिता ने TV की मशहूर शो पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाई। अंकिता अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं चाहे वह सुशांत के साथ रिलेशन हो या उनके पति विक्की के साथ उनका रिश्ता। लोगों का मानना है कि बिग बॉस 17 में जाने से पहले Vicky Jain और Ankita Lokhande का रिश्ता काफी अच्छा था, लेकिन शो में दोनों के बीच काफी झगड़े और मनमुटाव देखने को मिले।
टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल बताये जाने वाले इस रिश्ते को लेकर बिग बॉस के बाद से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। उनके बीच आए दिन होते झगड़ों को देखते हुए लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों मीडिया को बताया कि उनका रिश्ता पहले से मज़बूत हुआ है और इन अफवाहों को शांत करने का प्रयास किया।
आपको बता दें सोमवार को अंकिता लोखंडे और Vicky Jain डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर नज़र आए। इस दौरान अंकिता ने एक लेस डिटेलिंग वाली सफेद साड़ी पहली थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं इस दौरान विक्की नीली शर्ट, मैचिंग ट्राउजर और हरे जैकेट में नज़र आए। दोनों ने शो में एंट्री लेने से पहले पैपराजी के लिए पोज दिए और इस दौरान अंकिता का मूड कुछ अच्छा नहीं लग रहा था।
Vicky Jain के कहने पर जबरदस्ती दिया हंसते हुए पोज़
आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता के फेस पर गहरे एक्सप्रेशन हैं, लेकिन इसी बीच Vicky Jain उन्हें कैमरे के सामने हंसने के लिए कहते हुए नज़र आते हैं। अंकिता का बिलकुल भी मन नहीं था, लेकिन विक्की के कहने पर वह हंसते हुए पोज देने को तैयार हो जाती हैं। अंकिता के इस रिएक्शन पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे कपल को ट्रोल
एक यूजर ने लिखा,”लगता है अंकिता अभी भी सदमे में है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, “वह काफी दुखी लग रही है”, वहीं किसी और ने लिखा, “अंकिता का चेहरा देखो, लगता है दोनों में फिर से लड़ाई हुई है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “पति की इमेज अच्छी बनाने के लिए कितना दिखावा करोगी।”