Weather Report : देश में मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार को रेड अलर्ट के बीच उत्तर भारत के कुछ राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी देखने को मिली, वहीं मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिली जबकि, पंजाब और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहे।
अगले दो दिन मौसम खराब रह सकता है और पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ-साथ पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। IMD के मुताबिक पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में इस समय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पछुआ हवाएं अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। ऐसे में इनके प्रभाव से पहाड़ी प्रदेशों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है।
Weather Report : लाहौल में दो दिन बंद रहेंगे शिक्षण संसथान
आपको बता दें भारी बर्फबारी की वजह से अटल टनल, रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में वाहनों की आवाजाही बंद है। वहीं लाहौल घाटी में 30 से लेकर 60 सेंटीमीटर तक बर्फ देखने को मिली, जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को लाहौल में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फ़बारी के बाद रामबन इलाके में भूस्खलन के चलते हाईवे बंद हो गया, जिसके चलते देश का कश्मीर के साथ सड़क संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश और बर्फबारा के जारी रहने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों में बारामुला के गुलमर्ग में करीब 1.5 फुट बर्फ गिरी है।
Weather Report : चार धामों में बर्फ़बारी
वहीं उत्तराखंड में दूसरे दिन भी मौसम में कोई सुधर देखने को नहीं मिला और इसके चलते बदरीनाथ में आधा फीट, केदारनाथ में एक फीट, औली में दो इंच और गंगोत्री-यमुनोत्री में छह इंच तक ताजा बर्फबारी गिरी है। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की सम्भावना है।