हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘Article 370’ को लेकर काफी सुर्खियां हैं। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और यामी गौतम की फिल्म Box Office पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो यह फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। हालाँकि फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन रिलीज़ के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला।
वहीं दूसरी तरफ विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म ‘Crakk’ अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन Box Office पर पिछड़ती हुई नज़र आई। आपको बता दें फिल्म ने दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे के मुकाबले काफी कम कमाई की।
आर्टिकल 370 का Box Office कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें यामी गौतम द्वारा अभिनीत Article 370 ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.90 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था। वहीं शनिवार को रिलीज़ के दूसरे दिन Article 370 ने 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले 27 परसेंट अधिक कमाई की। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 13 करोड़ रूपये हो गया है।
दूसरे दिन लुढ़की क्रैक की कमाई
आपको बता दें विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म Crakk ने अपनी ओपनिंग डे पर उम्मीद से अच्छा परफॉर्म करते हुए पहले दिन 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन ‘क्रैक’ ने 2.75 करोड़ रुपए का Box Office कलेक्शन किया।इसी के साथ अब क्रैक का कुल कलेक्शन 7 करोड़ रुपए पंहुच गया है।