Bigg Boss 17 : जैसा कि आप जानते हैं बीते कल बिग बॉस के सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले था और शो को अपना विनर मिल गया है। इस सीजन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। सलमान खान द्वारा मुनव्वर को बिग बॉस 17 का विजेता घोषित करते ही सेट के बाहर फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बिग बॉस के सेट ही नहीं बल्कि डोंगरी में मुनव्वर के फैंस उनके जन्मदिन और जीत की खुशी में जश्न मना रहे थे।
Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने कही ये बात
इसी बीच ईशा मालवीय को निराश होकर सेट के बाहर निकलते देखा गया। आपको बता दें Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले के बाद ईशा मालवीय ने मीडिया से बात करते हुए बताय कि वह किसे ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं। ईशा ने कहा कि उन्हें फिनाले में काफी मज़ा आया। दोबारा से सेट पर जाना काफी बढ़िया फीलिंग थी और फैंस की बदौलत मुनव्वर जीत गया, अच्छी बात है और उन्हें बधाई दी।
#IshaMalviya says Journey wise #AbhishekKumar deserves to WIN the #BiggBoss17 however #MunawarFaruqui won bcz of his fanbase. pic.twitter.com/ntv8fzOMrO
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि उनके मुताबिक मुनव्वर की तुलना में अभिषेक अभिषेक जीत के ज्यादा हक़दार हैं। आपको बता दें टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार शामिल थे। इनमें से अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकंड रनरअप रहीं। आपको बता दें मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 जीतने पर ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम के रूप में 50 लाख रुपये और एक चमचमाती गाड़ी भी मिली है।