कर्मचारी महासंघ इंटक यूनिट सरकाघाट ने की गेट मीटिंग

कर्मचारी महासंघ इंटक यूनिट सरकाघाट की आज गेट मीटिंग बरछवाड़ में हुई यह गेट मीटिंग सरकाघाट के महासचिव जोगेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई गेट मीटिंग से पहले सभी कर्मचारियों ने हाल ही में चालक भागीरथ की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया वही गेट मीटिंग में इंटक के सभी कर्मचारियों ने समस्त गतिविधियों व अनेक समस्याओं पर विचार विमर्श किया मीटिंग के दौरान जोगेश्वर सिंह ने बताया कि इंटक संगठन का 3 वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने पर नए चुनाव 23 जनवरी को करवाए जाएंगे यह चुनाव प्रदेश परिवहन इंटक के अध्यक्ष उमेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होंगे।जोगेश्वर सिंह ने बताया कि कि हमारी मांग सरकार ब निगम से है कि एचआरटीसी को रोडवेज किया जाए और जहां पर एचआरटीसी की खाली जगह है जहां पर अवैध कब्जा किया गया है वहां पर कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जाए ताकि निगम को इसकी आए मिले।

10 Responses