Goddess Sarswati: मां सरस्वती की पूजा करते समय करें इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि और वैभव में होगा इजाफा, बहुत शक्तिशाली है ये मंत्र

Goddess Sarswati: यह तो हम सभी जानते हैं कि ज्ञान के बिना जिंदगी अधूरी होती है। अगर हम पौराणिक कथाओं की बात करें तो उसमें ज्ञान प्राप्त करने के लिए तरह-तरह की विधियां बताई गई है। पौराणिक कथाओं में अनेक तरह की विधियां बताने के बावजूद सबसे सरल विधि मां सरस्वती की बताई गई है। हमारे हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा कहा गया है कि सरस्वती माता की रोजाना पूजा करने से वैभव और बुद्धि दोनों की प्राप्ति होती है। हमें अकसर बताया जाता है कि माता सरस्वती से हमें विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष विद्या के ज्ञानी इंद्रमणि घनश्याम जी का कहना है कि एक बार माता सरस्वती ने अपने वाघ यंत्र वीणा से मधुर ध्वनि उत्पन्न की थी, जिससे सृष्टि में सभी प्राणियों में वाणी का विकास होने लगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माता सरस्वती को कई अलग-अलग नामों से भी बुलाया जाता है.

जैसे कि शारदा, भगवती, वीणा वादिनी इत्यादि। हम सभी को यह भी बताया जाता है कि ज्ञान और बुद्धि के लिए माता सरस्वती को याद किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि माता सरस्वती की किस तरह से पूजा की जानी चाहिए।
Goddess Sarswati: इस तरह से करें माता सरस्वती को प्रसन्न
ज्योतिष विद्या के ज्ञानी इंद्रमणि घनश्याम जी का कहना है कि माता सरस्वती की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले और साफ धुले हुए पीले रंग के वस्त्र पहन ले। फिर एक चौकी पर सफेद रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर माता सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करें। माता की तस्वीर या फिर मूर्ति के सामने दिया जलाएं और सबसे खास बात यह है कि माता सरस्वती को पीले रंग के फूल अत्यंत प्रिय होते हैं, इसलिए वही चढ़ाने चाहिए।

पूजा करते वक्त पीले चंदन को माता की तस्वीर पर लगाएं और उसी चंदन को फिर अपने मस्तक पर लगाएं। माता सरस्वती को पीले रंग की ही मिठाई चढ़ानी चाहिए और अगर मिठाई ना चढ़ा पाओ तो पीले रंग के ही फल चढ़ाने चाहिए, जिससे माता सरस्वती प्रसन्न हो जाएगी। सब चीजें चढ़ाने के बाद हाथ जोड़कर सच्चे मन से माता के मंत्र का उच्चारण करें और माता सरस्वती से आशीर्वाद ग्रहण करने की कोशिश करें।

Goddess Sarswati: “ॐ श्री श्री महा सरस्वती देवी भगवती नम:”
हमारे हिंदू धर्म के अनुसार माता सरस्वती के मंत्र का उच्चारण करने से माता सरस्वती जल्दी ही प्रसन्न हो जाती है, ऐसा बताया गया है। नियमित रूप से माता सरस्वती के मंत्र उच्चारण करने से आपमें बुद्धि, ज्ञान और बल की तेजी से वृद्धि होगी।