IND vs WA : ऋषभ पंत फिर से हुए फैल, सिर्फ 9 रन बना कर आउट, नही मिलेगा वर्ल्ड कप में मौका…!!!

IND vs WA : दोस्तो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम पूरी मेहनत कर रही है। इसी लिए भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WA) के बीच 13 अक्टूबर को दूसरा प्रैक्टिस मैच खेला गया। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम कमाल नहीं कर पाई और इस मैच को 36 रन से हार गई। भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फिर से सबको नाराज कर दिया। एक बार फिर ऋषभ अपने खराब शॉट की वजह से सस्ते में आउट हो गए है। अब उनका वर्ल्ड कप की टीम में होना आसान नहीं लग रहा है।

IND vs WA : पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 168 रन
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WA) के खिलाड़ियों ने अच्छी क्रिकेट खेलते गए 168 रन बनाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत की तरफ से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने ओपनिंग की ऋषभ पंत फिर से 11 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि केएल राहुल ने लंबी पारी खेली और 74 रन बनाए। इसके अलावा दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली।

IND vs WA : पंत हो रहे है लगातार विफल
ऋषभ पंत की बात करें तो पिछले 6 मैचों में ऋषभ पंत 30 रन का स्कोर भी नहीं बना पाए हैं हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 27 रन की पारी जरूर खेली थी लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भी वह मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही चलती रही तो टी-20 विश्व कप में उनकी जगह नहीं बनती हुई दिखाई दे रही। हो सकता है कि यह सब पंत की जगह दिनेश कार्तिक को T20 टीम का हिस्सा बना लिया जाए।

IND vs WA : ऐसा रहा है पंत का t20 करियर
ऋषभ पंत एक अच्छे बल्लेबाज हैं उन्होंने वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में तो भारतीय टीम की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टी-20 क्रिकेट की बात आती है तो वह विफल नजर आते हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है उनके द्वारा अभी तक टी-20 में खेलने के 164 मैचों में 4328 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है जबकि उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक भी बनाए है।