Indian Army: आज के समय सभी युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते है और इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत भी करते है और रात दिन पढ़ाई करने में लगे रहते है. वही कुछ हुआ इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं उनका सपना इंडियन आर्मी में जाने का होता है अब उनका यह सपना पूरा हो सकता है क्योंकि भारतीय सेना जल्दी अपनी आधिकारिक वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर 10+2 टीईएस 49 कोर्सेज (जुलाई 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी. जो भी योग्य व इच्छुक उमीदवार हैं वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी युवा उम्मीदवार भारतीय सेना के नोटिफिकेशन का भी ध्यान रखें जब भी नोटिफिकेशन आए तुरंत ही आवेदन कर दें.

Indian Army: शैक्षणिक योग्यता
जो भी युवा उम्मीदवार भारतीय सेना के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टीईएस -49 कोर्सेज के पदों के लिए जेईई मेन्स 2022 जरूरी है.
Indian Army: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 16 साल 6 महीने और अधिकतम आयु सीमा 19 साल 6 महीने होनी चाहिए जो भी युवा इस आयु सीमा में आते है आवेदन कर सकते है.

Indian Army: आवेदन प्रारंभ की तिथि व अंतिम तिथि
हमामें जानकारी मिली है की भारतीय सेना टीईएस कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू कर सकती है और आवेदन की यह प्रक्रिया 14 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी. आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को 12वीं के सटीक पीसीएम प्रतिशत को दो दशमलव तक बताना होगा और राउंडऑफ नहीं किया जाना है.
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद के आवेदकों को एक मेडिकल टेस्ट के लिऐ बुलाया जायेगा उसमें सफल होने वाले युवा उम्मीदवारों को बाद में एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित युवा उम्मीदवारों को 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये महीना तक सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

10 Responses
new york
Have you ever considered about including a little bit more than just your articles? I mean, what you say is important and everything. But think of if you added some great visuals or video clips to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and video clips, this site could undeniably be one of the very best in its niche. Terrific blog!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.