
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक व AICC के राष्ट्रीय सचिव RS बाली को कैबिनेट मिनिस्टर रैंक के साथ राज्य पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है बता दें कि पहली बार जीते विधायक RS बाली ने प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के कैबिनेट रैंक के साथ उपाध्यक्ष मनोनीत करके नगरोटा बगवां में इतिहास रचा दिया हैं इसी के साथ आरएस बाली ने पूर्व मंत्री एवं विकासपुरूष जीएस बाली की यादें ताजा करके कांगड़ा में सियासी दबदबा फिर से दिखा दिया हैं. वहीं, विधायक RS बाली को कैबिनेट रैंक मिलने से मजदूर कुटिया कांगड़ा में जश्न का माहौल बना हुआ।

4 Responses
bossa nova beach cafe