Post Office Service: पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मिलने वाली है यह सुविधा, आप भी जाने और लाभ उठाएं

Post Office Service: अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आप भी पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी नहीं सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस एक नई सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहा है जिसके तहत ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में लेनदेन करना बहुत ही आसान हो जाएगा वह नई सुविधा है इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की यानी कि पोस्ट ऑफिस अब बैंकों की तरह NEFT और RTGS की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहा है.
Post Office Service: ग्राहकों को मिली NEFT और RTGS की बड़ी सुविधा
पोस्ट ऑफिस भी अब बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं दे रहा है जिसमें वह दिन प्रतिदिन सुधार करता जा रहा है इन्हीं सुधारों में पोस्ट ऑफिस नेNEFT और RTGS की सुविधा भी अपने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि NEFT और RTGS की सुविधा 24×7×365 रहेगी.

दोस्तों आपको बता दें कि NEFT और RTGS कि यह सुविधा पहले बैंकों द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाती थी लेकिन पोस्ट ऑफिस ने भी अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा वह आसान लेनदेन के लिए NEFT और RTGS की सेवा शुरू कर दी है. NEFT और RTGS के माध्यम से दूसरे लोगों के खाते में पैसा भेजना बहुत ही आसान हो जाता है इससे आप पलक झपकते ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं दरअसल दोस्तों इसे इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कहते हैं.
Post Office Service: NEFT और RTGS अंतर
दोस्तों दरअसल NEFT और RTGS को इस्तेमाल करने के भी नियम और शर्तें हैं.NEFT का पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer) है वहीं RTGS ka पूरा नाम रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) है NEFT के माध्यम से हम कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है और वही आरटीजीएस के माध्यम से हमें कम से कम 2 लाख का ट्रांजैक्शन तो करना ही होगा 2 लाख से नीचे हम RTGS नहीं कर सकते उसके लिए हमें NEFT का ही इस्तेमाल करना होगा.

दोस्तों आपको बता दे की RTGS का इस्तेमाल ज्यादा पैसे भेजने के लिए किया जाता है और RTGS से पैसा तुरंत ही जिसको हम भेज रहे हैं उसके खाते में जमा हो जाता है.
Post Office Service: ट्रांजैक्शन करने पर कितना लगेगा चार्ज
दोस्तों आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जा रही यह NEFT और RTGS की सुविधा के लिए हमें कुछ चार्ज का भी भुगतान करना पड़ेगा जो कि बहुत ही कम है चार्ज के भुगतान की जानकारी ट्रांजैक्शन के हिसाब से नीचे दी गई है.
. अगर आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक लिए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा.
. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए 5 रुपये+जीएसटी का भुगतान करना होगा.
. 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपये+जीएसटी का भुगतान पोस्ट ऑफिस को करना होगा.
. और 2 लाख रूपये के ट्रांजैक्शन के लिए हम RTGS भी कर सकते है इसके लिए हमें 25 रुपये+जीएसटी के हिसाब से चार्ज का भुगतान करना होगा।