Saphala Ekadashi 2022: 19 दिसंबर को हैं सफला एकादशी,जानिए पूजा की विधि तथा मुहूर्त

Saphala Ekadashi 2022 : हमारे भारत वर्ष में पूजा-पाठ को काफी मान्यता दिया जाता हैं,बहुत से लोग हर एक महीना एकादशी में उपवास भी रखते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की 19 दिसंबर को सफला एकादशी आने वाला हैं जिसमें आप भगवान विष्णु जी की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

सफला एकादशी क्या हैं और क्यों मनाया जाता हैं ?
सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष में मनाया जाता हैं जो इस माह 19 दिसंबर को मनाया जायेगा.हिन्दू-धर्म में इस एकादशी भगवान विष्णु को अर्पित किया गया हैं तथा इस दिन “विष्णु जी” की ही पूजा आदि की जाती हैं.कहते हैं इस दिन कोई भी व्यक्ति इनकी पूजा करके अपने लिए सौभाग्य ला सकता हैं.
शुभ मुहूर्त तथा पूजा की विधि –
एकादशी आरम्भ की तिथि तथा समय | 19 दिसंबर सुबह 3:32 बजे |
एकादशी समापन तिथि तथा समय | 19 दिसंबर सुबह 2:32 बजे |
व्रत का सुबह समय | 20 दिसंबर सुबह 8:05 बजे से 9:16 बजे तक |
पूजा करने की बात करे तो यह पूजा भी अन्य पूजा की तरह ही हैं जैसे –
-प्रातः काल उठ कर स्न्नान करे.
-विष्णु भगवान का ध्यान कर 108 बार मंत्र का जाप करे.
-भगवान को पुष्प,धुप-दीप आदि चढ़ाये.
-भगवान का ध्यान लगाए तथा विधि-विधान से पूजा अवश्य करे.
-पिले रंग का वस्त्र धारण करे और पीला रंग का प्रसाद भी चढ़ाये.
-उपवास रखे और विष्णु जी का स्मरण करते रहे .