Solan News:पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार
डीएसपी विजिलेंस सोलन ने नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई टीम ने की। पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार नामा के नाम पर 6 हज़ार की डिमांड की गई थी।DSP विजिलेंस योगेश कुमार ने बताया कि पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया गया है।विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने बताया कि पटवारी चमन लाल जो कृपालपुर पटवार सर्कल में पोस्टेड है वह लैंड म्यूटेशन के लिए शिकायत से छः हजार की मांग कर रहा था आज विजिलेंस टीम ने दबिश कर कर उसको उसके ऑफिस से छः हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और अंजुम आरा का कहना है कि अभी इन्वेस्टिगेशन चली हुई है और चमन लाल जिन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया उनको 24 घंटे में कोर्ट मैं आना होगा।
5 Responses