Success Story : एक दिव्यांग किसान की किस्मत खोलने वाली चाबी बनी शिमला मिर्च, इस तरह कर रहा हर साल करोड़ो की कमाई

Success Story : आज हम आपको एक ऐसे इंसान की खबर बता रहे है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. आलोक मिश्रा शिमला मिर्च से करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन में बहुत ग़रीबी और संघर्ष देखा है. उनके पास परिवार का भरण पोषण करने के लिए पैसा नहीं था. उनके पास 5 बीघा जमीन थी जिसके भरोसे परिवार का घर खर्च चलता था.
Success Story : कैसे की शिमला मिर्च की खेती
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक दिव्यांग किसान है. उनके घर में उनकी मां और बहन भी दिव्यांग है. पोलियो के कारण वह दिव्यांग हो चुके थे. इसलिए अकेले पिता ही सक्षम थे और घर परिवार का खर्च उठाते थे. वह खेती करके ही अपने घर का खर्चा चलाते थे. लेकिन एक पत्रिका ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी है. पत्रिका में उन्होंने शिमला मिर्च की खेती के बारे में पढ़ा था.

Success Story : शुरू में हुआ नुकसान
इन्होंने अपने खेत में एक बीघा जमीन पर शिमला मिर्च की खेती शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं होने और अनुभव की कमी होने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों से ही सबक लिया. के बाद भी ना हार माने उन्होंने खेती करना शुरू कर दी और आज एक सफल किसान है.
Success Story : शिमला मिर्च से हुआ फायदा
आलोक ने नुकसान झेलने के बाद आलोक को दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी. उसके बाद सोशल मीडिया से उनके जज्बे को और बढ़ावा मिला. इसके बाद उन्होंने आधुनिक तरीके अपनाकर ऑर्गेनिक खेती करना शुरू कर दिया.

इसके बाद उन्होंने जोखिम उठाकर 40 बीघा जमीन किराए पर ले ली और शिमला मिर्च की खेती शुरू की है जिससे उन्हें एक करोड़ की कमाई हुई. इस दौरान उन्होंने 15 लाख रुपए की लागत से 85 लाख रूपये का मुनाफा प्राप्त किया.
इस पद्धति से 500 से अधिक किसानों को प्रेरणा दे रहे हैं. दिव्यांग किसान आलोक से शिक्षा लेकर 500 किसान शिमला मिर्च की खेती करना शुरू कर चुके है. अब बाकी किसान भी अच्छी कमाई कर रहे है.