Tata Motors : देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Tata Motors लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और अपने ग्राहकों के लिए अधिक ऑप्शन तैयार कर रही है। इसी बीच हाल ही में Tata Motors द्वारा ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ अपनी पहली CNG कार को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कंपनी द्वारा टियागो और टिगोर के iCNG AMT मॉडल के CNG वेरिएंट पेश किये गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें Tata Motors द्वारा इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और आपको भी इनमें से कोई गाड़ी खरीदनी है, तो आप टाटा मोटर्स के Authorized Dealership के पास जाकर 21,000 रुपये में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टियागो iCNG AMT के 3 वेरिएंट XTA, XZA+ और XZA NRG, जबकि Tata Tigor iCNG AMT के दो वेरिएंट XZA और XZA+ पेश किए गए हैं।
Tata Motors ने किया ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें Tata Motors द्वारा इन दोनों गाड़ियों में ट्विन-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे आपको एक्स्ट्रा बूट स्पेस मिलता है, जो बाकी CNG गाड़ियों के मुकाबले बेहतर होता है। इसी के साथ इनमें पेट्रोल और CNG के बीच स्विच करने हेतु एक एडवांस्ड ECU का इस्तेमाल हुआ है और आप इन्हे सीधे CNG में स्टार्ट कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनमें एक माइक्रो स्विच मिलता है, जो फ्यूल भरने के दौरान कार को बंद करने का काम करता है।
इसी के साथ Tata Motors ने अपनी इन कारों में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, साफल्य लोकेटेड CNG सिलिंडर्स के साथ iCNG किट में एडवांस्ड मटीरियल दिया है, जो गैस लीक के खतरे को काफी हद तक कम करने में सक्षम है। इसी के साथ आपको गाड़ी में गैस लीक डिटेक्शन का फीचर मिलता है। यह फीचर ऐसी कोई स्थिति पैदा होने पर कार को पेट्रोल मोड में स्विच कर देगा।